पति को नौकरी से छुट्टी नहीं मिली तो पत्नी अपना व्रत तोड़ने के लिए सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच गई। वहां महिला ने विधिवत पूजा कर व्रत तोड़ा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मूल रूप से झींझक की रहने वाली बर्रा दो निवासी माया कोरी कानपुर देहात में बाल कल्याण समिति की सदस्य हैं। जबकि उनके पति महेश चंद्र सेंट्रल स्टेशन में लोको पायलट के पद पर तैनात हैं। माया ने बताया कि पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था।
इस बार उन्हें छुट्टी नहीं मिली। उनका कहना था कि अगर सभी को छुट्टी दे दी जाएगी तो काम प्रभावित होगा। इस वजह से वह खुद कार चलाकर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची। वहां ड्यूटी कर रहे पति की विधिवत आरती उतारी और पूजा की। इसके बाद उनका मुंह मीठा कराकर पानी पिलाया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।