Kanpur: IIT's Bhu Tester-2 will give report of 12 nutrients of soil

भू परीक्षक डिवाइस के साथ प्रो. जयंत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आईआईटी कानपुर की ओर से विकसित मृदा परीक्षक उपकरण भू परीक्षक-2 भी अब मिट्टी के स्वास्थ्य की रिपोर्ट देगा। यह 90 सेकेंड में 12 पोषक तत्वों की जांच करेगा। 2025 में यह उपकरण बाजार में आएगा। इससे पहले आईआईटी कानपुर की ओर से छह पोषक तत्वों की जांच करने वाला भू-परीक्षक-1 तैयार किया गया था। जो कई राज्यों के किसानों को मिट्टी की जांच का लाभ दे रहा है।

Trending Videos

बिना मिट्टी का स्वास्थ्य परीक्षण कराए खेती-किसानी करने वाले काश्तकारों की अक्सर फसल खराब हो जाती हैं। इसे देखते हुए आईआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. जयंत कुमार सिंह ने भू-परीक्षक एक और भू-परीक्षक दो उपकरण तैयार किए हैं। भू-परीक्षक एक उपकरण नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम, ईसी, आर्गेनिक कार्बन, क्ले कंटेंट की जानकारी देता है। यह पहले से ही बाजार में है और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू, महाराष्ट्र के किसानों की मदद कर रहा है। इस डिवाइस की मांग अफ्रीका, फिलीपींस, नेपाल, अफगानिस्तान में भी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *