Kanpur: India A and Australia A teams arrive in the city, welcomed amid Ramdhun

कानपुर पहुंची भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाड़ी शहर पहुंचे। लखनऊ में हुई चार दिवसीय सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के 14 खिलाड़ी और अन्य सहायक स्टाफ कर्मी बस से आए। वहीं भारत ए टीम के चार खिलाड़ी और सहायक स्टाफ लखनऊ से बस से और आठ खिलाड़ी दिल्ली और बंगलूरू से आने वाली फ्लाइट से चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचे।

loader



यहां से सभी को बस के जरिये होटल लैंडमार्क लाया गया। होटल पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत रामधुन के बीच तिलक लगाकर, रुद्राक्ष की माला पहनाकर व फूल देकर किया गया। लखनऊ से आई भारतीय टीम में गुरजापनीत सिंह, आयुष बडोनी, विप्रराज निगम, सूर्यांश के साथ सहायक स्टाफ शामिल रहा। वहीं बंगलूरू की फ्लाइट से सबसे पहले सुबह साढ़े दस बजे रियान पराग शहर पहुंचे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *