{“_id”:”681a0802086ac1cdb1011839″,”slug”:”kanpur-ips-satyajit-gupta-is-the-new-dcp-of-the-city-he-was-posted-here-earlier-too-2025-05-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: आईपीएस सत्यजीत गुप्ता शहर के नए डीसीपी, पहले भी यहां में रहे तैनात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 06 May 2025 06:33 PM IST
2017 बैच के आईपीएस सत्यजीत गुप्ता मूलरूप से बलिया के रहने वाले हैं। शासन ने सोमवार को सत्यजीत को कानपुर कमिश्नरी में डीसीपी पद की कमान सौंपी है।
आईपीएस सत्यजीत गुप्ता – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
शासन ने सोमवार को संतकबीर नगर के एसपी रहे आईपीएस सत्यजीत गुप्ता को कानपुर कमिश्नरी में डीसीपी के पद पर तैनात किया है। 2017 बैच के आईपीएस सत्यजीत गुप्ता मूलरूप से बलिया के रहने वाले हैं। उन्होंने बीटेक (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा साइबर ला और साइबर फाॅरेंसिक की डिग्री हासिल की है। आईपीएस सत्यजीत गुप्ता एकेडमिक ट्रेनिंग के बाद सबसे पहले बिजनौर जनपद में व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए भेजे गए।
Trending Videos
इसके बाद उनकी तैनाती रामपुर जनपद में हुई। यहां एक साल के कार्यकाल में खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए करोड़ों रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क कराई। इसके बाद वह कानपुर जनपद में तैनात किए गए। अपने साढ़े तीन महीने के कार्यकाल में यूपीएसआईडीसी के चीफ इंजीनियर अरुण मिश्र को भ्रष्टाचार के मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद आगरा में डीसीपी के पद पर भेजा गया। वहां दरोगा और दो कांस्टेबल को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। फिर 17 जनवरी 2023 को संतकबीरनगर में बतौर एसपी पहला चार्ज दिया गया। उन्होंने 27 महीने तक जिले की कमान संभाली। उनकी पहचान जिले में एक ईमानदार पुलिस कप्तान के रूप में रही।