नवाबगंज स्थित जागेश्वर धाम के सोमवार को अखाड़े में पहलवानों ने एक-से बढ़कर एक दांव दिखाए। 1.11 लाख की कुश्ती में पंजाब के जल्लाद सिंह ने नेपाल के शंकर थापा को धोबी पछाड़ दांव मारकर चित कर दिया। वहीं पंश्चिम बंगाल के नकाबपोश का मुकाबला जम्मू कश्मीर के मौसम अली से हुआ जिसमें नकाबपोश हार गए।
Trending Videos
महादंगल का पहला मुकाबला रायबरेली की रचना और गोंडा की रोशनी के बीच हुआ। यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। बाद में अयोध्या के बाबा गौरी शंकर और राजस्थान के पवन उर्फ रावण में 21 हजार रुपये की कुश्ती हुई जिसमें गौरी शंकर ने जीत दर्ज की। वहीं मौसम अली ने दूसरे मुकाबले में मुजफ्फरनगर के टाइगर पहलवान को हराकर 51 हजार का इनाम जीता। 65 हजार की कुश्ती में अयोध्या के गौरी शंकर को राजस्थान के भूकंप पहलवान ने कड़े संघर्ष में हराया। गोरखपुर के बजरंगी पहलवान ने सतना के राजू पहलवान को चित किया।