
ट्रेन में यात्रियों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छठ में घर पहुंचने के लिए ट्रेनों और बस अड्डों पर भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से लेकर झकरकटी बस अड्डे तक भीड़ दिखाई दी। कोई छठ मइया के गीत गुनगुना रहा था तो कोई अपने बच्चे को गोद में लिए ट्रेन के दरवाजे पर जगह ढूंढ रहा था। ट्रेनों की गैलरी में भी खड़े होने की जगह नहीं थी।
शनिवार दोपहर से ही सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली संपर्क क्रांति, पूर्वा एक्सप्रेस, पटना राजधानी, सीमांचल, भागलपुर एक्सप्रेस जैसी ज्यादातर ट्रेनें पूरी तरह भरकर गईं। जनरल डिब्बों में खड़े होने तक की जगह नहीं थी।
