कानपुर में केडीए के मुख्य अभियंता ने काम होने के बाद भी 13.90 लाख के टेंडर जारी कर दिए। अब केडीए उपाध्यक्ष ने इसकी जांच शुरू करा दी है। बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। केडीए के मुख्य अभियंता प्रेमचंद्र आर्या ने एक जुलाई को एक साथ 15 कार्यों के लिए टेंडर जारी किए।
Trending Videos
इन कार्यों की सूची के क्रमांक संख्या छह में मुख्य भवन के बाहरी भाग की दीवारों पर लगी एसीपी शीट की सफाई व मरम्मत कार्य के लिए भी टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। इस कार्य की अनुमानित लागत 8.46 लाख रुपये है। कार्यावधि एक माह तय की गई है। टेंडर 11 जुलाई दोपहर 3:00 बजे तक डाले जा सकते हैं।