Kanpur: KDA's bulldozers ran in Panki Gangaganj, cleared land worth Rs 20.59 crore

अवैध कब्जों पर केडीए ने की कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केडीए जोन-2 के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को पनकी गंगागंज में बुलडोजर चलवाकर अवैध प्लाटिंग, बाउंड्री तोड़ीं। इस प्रकार लगभग 20.59 करोड़ की जमीन अवैध कब्जों से मुक्त कराने का दावा किया। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में जोन – 2 के विशेष कार्याधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में पनकी गंगागंज की आराजी संख्या – 243 पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई बाउंड्री सहित अन्य निर्माण तोड़े।

Trending Videos

इसी तरह इसी क्षेत्र की आराजी संख्या – 228, 229 में भी अवैध कब्जे ध्वस्त किए गए। विशेष कार्याधिकारी ने मूल्यांकन कर बताया कि अभियान के दौरान तीनों आराजियों में 5580 वर्गमीटर जमीन खाली कराई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 20.59 करोड़ रुपये है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *