Kanpur News: ऑनलाइन गेमिंग में अकाउंट में पांच लाख रुपया आ गया था। वसूलने के लिए किडनैप किया।

पुलिस गिरफ्त में शातिर
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68977927477f9997070ba9d2″,”slug”:”kanpur-kidnapped-posing-as-stf-to-recover-rs-5-lakh-six-criminals-arrested-2025-08-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: पांच लाख रुपए वसूलने के लिए एसटीएफ बन किया अगवा, छह शातिर गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस गिरफ्त में शातिर
– फोटो : अमर उजाला
पनकी में एलएलबी छात्र के अकाउंट में पांच लाख रुपए होने की जानकारी पाकर दोस्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटने की योजना बना डाली। दोस्त के साथ टहलते समय बुलेरो से आए नकाबपोश बदमाशों ने छात्र के साथ मारपीट कर अगवा कर लिया जबकि उसके दोस्त को धक्का देकर छोड़ दिया।इसके बाद तमंचा दिखाकर छात्र से अकाउंट में पड़े पांच लाख रुपए की मांग की।मौका मिलते ही छात्र गाड़ी से कूद गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने मामले में युवक के दोस्त समेत छह आरोपियो को गिरफ्तार किया है।जबकि चार आरोपी अभी भी फरार है।
पनकी के गणेश शंकर विधार्थी नगर निवासी एलएलबी छात्र अक्षज सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 7 अगस्त शाम को वे अपने दोस्त निर्मल के साथ टहल कर वापस घर आ रहे थे।अचानक एक भारत सरकार लिखी बोलेरो आई। बोलेरो से उतरे 3-4 अज्ञात लोगों ने उसको और निर्मल को मारना शुरू कर दिया। निर्मल को धक्का देकर भगा दिया जबकि उसे जबरन बोलेरों में बिठा लिया।चेहरा ढके हुए आरोपितो ने तमंचा दिखाकर डराया और खुद को एसटीएफ वाला बताते हुए कहा कि तुम्हारे पास फ्रॉड करके पांच लाख रुपये आए हैैं। वह हमे दो तो तुम्हें छोड़ देंगे नहीं तो जान से मार देंगे।