
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
पनकी इंड्रस्ट्रियल एरिया में निर्माणाधीन फैक्टरी में टिन शेड लगाते वक्त करीब 40 फीट ऊंचाई से गिरे मजदूर की शुक्रवार देर शाम अस्पताल में मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने देर रात फैक्टरी के गेट पर शव रखकर हंगामा किया। पनकी क्षेत्र के नहर बस्ती निवासी रिंकू मौर्या (20) गोविंदनगर के आरके गुप्ता की पनकी साइट तीन में निर्माणाधीन फैक्टरी में गुरुवार को टिन शेड लगा रहा था। उसी वक्त 40 फीट ऊपर से वह नीचे आ गिरा।
शोर सुनकर दौड़े सहकर्मी रिंकू को नजदीक के निजी अस्पताल में ले गए। सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए। डॉक्टरों की सलाह पर उसे लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर शाम उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने देर रात मुआवजे की मांग को लेकर फैक्टरी के गेट पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।
इधर रात के समझौते के बाद फैक्टरी से कोई कर्मचारी रिंकू के घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और घर ही शव रख करके हंगामा करने लगे। मृतक के भाई धर्मेंद्र बताया कि रात को समझौता के बाद फैक्टरी मालिक ने सुबह घर आकर मदद की बात कही थी, लेकिन कोई नहीं आया। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि फैक्टरी मालिक और मृतक के परिजनों से बातचीत हुई है। अगर दोनों पक्षों में समझौता नहीं होता है तो तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।