न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sat, 24 Aug 2024 11:57 PM IST

कानपुर में मजदूर की जलकर मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में बीड़ी जलाकर सो गया था।  


Kanpur: Labourer fell asleep after lighting a bidi in intoxicated state, dies in fire

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

Trending Videos



विस्तार


कानपुर में बर्रा पांच एलआईजी कॉलोनी में नशे में बीड़ी जलाकर मजदूर सो गया। रात में बीड़ी से बिस्तर में आग लगने से मजदूर भी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया विपिन कुमार वर्मा (30) प्राइवेट नौकरी करता था। वह शराब का लती था। शुक्रवार रात नशे की हालत में घर आया और छत पर बने कमरे में सोने चला गया। शनिवार तड़के कमरे से धुआं उठता देख पड़ोसी ने परिजनों को सूचना दी।

Trending Videos

परिजन पहुंचे तो उसका शव अधजली हालत में पड़ा था। सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को कमरे से शराब की चार बोतलें और बीड़ी मिली है। आशंका है कि नशे में धूम्रपान करते समय आग बिस्तर में लग गई होगी। चपेट में आकर उसकी भी मौत हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *