कानपुर में मजदूर की जलकर मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में बीड़ी जलाकर सो गया था।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
कानपुर में बर्रा पांच एलआईजी कॉलोनी में नशे में बीड़ी जलाकर मजदूर सो गया। रात में बीड़ी से बिस्तर में आग लगने से मजदूर भी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया विपिन कुमार वर्मा (30) प्राइवेट नौकरी करता था। वह शराब का लती था। शुक्रवार रात नशे की हालत में घर आया और छत पर बने कमरे में सोने चला गया। शनिवार तड़के कमरे से धुआं उठता देख पड़ोसी ने परिजनों को सूचना दी।
परिजन पहुंचे तो उसका शव अधजली हालत में पड़ा था। सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को कमरे से शराब की चार बोतलें और बीड़ी मिली है। आशंका है कि नशे में धूम्रपान करते समय आग बिस्तर में लग गई होगी। चपेट में आकर उसकी भी मौत हुई।