न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Wed, 02 Apr 2025 10:29 PM IST

लाइन में लीकेज होने के चलते आधे घंटे तक गैस का रिसाव होता रहा। एक घंटे तक सप्लाई बाधित रही। जिससे 300 परिवारों को दिक्कत हुई।


Kanpur: Leakage in the line, gas worth 1.5 lakhs evaporated, supply disrupted for an hour

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


कल्याणपुर के केशवपुरम में बुधवार शाम करीब 4:30 बजे गैस पाइप लाइन लीकेज होने से खलबली मच गई। करीब आधे घंटे तक गैस का रिसाव होता रहा। आसपास के लोगों ने आनन फानन सीयूजीएल को सूचना दी। एक घंटे तक सप्लाई बंद रखी गई। इस दौरान करीब डेढ़ लाख रुपये की गैस हवा में उड़ गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।

Trending Videos

सीयूजीएल के वरिष्ठ प्रबंधक प्रोजेक्ट मुही खान ने बताया कि केस्को के कर्मचारी केशवपुरम में अर्थिंग लगाने के लिए गढ्ढा खोद रहे थे। इसी के चलते रावजी इंटरप्राइजेज के पास लाइन में लीकेज हो गया। सूचना मिलते ही सप्लाई बंद की गई। लीकेज दुरुस्त कराने के बाद सप्लाई चालू कराई गई। सुबह छह बजे रीडिंग अपडेट होने के बाद नुकसान का सही आकलन हो सकेगा। गैस की सप्लाई बंद होने के कारण आसपास के करीब 300 परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आसपास के लोगों के मुताबिक करीब आधे घंटे तक गैस का रिसाव होता रहा। लोगों के मुताबिक आसपास कोई ठेला या खानपान की दुकान नहीं थी। इस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *