Kanpur: Lightning struck the Kailash temple, dome was damaged

कैलाश मंदिर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर के प्राचीन मंदिरों में से एक शिवाला स्थित कैलाश मंदिर पर गुरुवार सुबह हुई बारिश के दौरान बिजली गिरी। इससे मंदिर का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया है। बिजली इतनी तेज थी कि आसपास के घरों के टीवी, पंखे और इनवर्टर तक जल गए। जिस समय कैलाश मंदिर में बिजली गिरी, उस समय कई भक्त मंदिर में पूजा कर रहे थे।

भक्तों ने बताया कि ऐसे लगा कि जैसे कहीं पर बम का धमाका हुआ हो। स्थानीय निवासी श्रेष्ठ तिवारी ने बताया कि बिजली गिरने के बाद गर्भ गृह में भगवान शिव की पूजा रहे भक्त दहशत में बाहर की ओर भागे। एक महिला भक्त रोने लगी। शिवाला में रहने वाले विजय त्रिवेदी ने बताया कि सुबह 5 बजे मंगला आरती होती है। सुबह 6:10 बजे बिजली गिरी। इसके बाद मंदिर में रखी लोहे की अलमारियों में भी करंट आ गया। हालांकि, किसी भी भक्त को कोई नुकसान नहीं हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *