Kanpur News: एलएलबी छात्र पर चापड़ से जानलेवा हमले का खुलासा हुआ है। 15% डिस्काउंट पर शुरू हुए विवाद को गैंगस्टर के करीबी प्रिंस राज श्रीवास्तव ने भड़काया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि हमलावरों ने साक्ष्य मिटाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर गायब कर दिया।


Kanpur LLB student attacked with chopper DVR missing from medical store historysheeter name added to mislead

रावतपुर में चापड़ से घायल एलएलबी छात्र भागते हुए वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद
– फोटो : amar ujala



विस्तार


कानपुर में रावतपुर के विनायकपुर में एलएलबी छात्र पर मेडिकल स्टोर के बाहर हुए हमले के बाद आरोपियों ने वहां लगे सीसीटीवी का डीवीआर गायब कर दिया है। इसमें पूरा झगड़ा रिकॉर्ड था। पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि दवाई खरीदने के दौरान 15 फीसदी डिस्काउंट को लेकर अभिजीत और मेडिकल स्टोर संचालक अमर सिंह के बीच बात हो रही थी। तभी स्टोर के अंदर बैठे गैंगस्टर दीनू उपाध्याय के करीबी प्रिंस राज श्रीवास्तव ने कमेंट पास करके झगड़ा भड़का दिया। इसी के बाद विवाद बढ़ गया फिर प्रिंसराज, मेडिकल स्टोर संचालक ने साथियों के साथ मिलकर अभिजीत पर हमला कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *