Maa Tujhe Pranam Rally: कानपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमर उजाला मां तुझे प्रणाम की ओर से शुक्रवार को मोतीझील से रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में भाग लेने के लिए शहरवासी मोतीझील कारगिल पार्क के सामने नौ बजे शामिल पहुंचे। यहां पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और देशभक्ति के कार्यक्रम होंगे। 10 बजे ध्वजारोहण होगा और फिर रैली रवाना होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमांडर रेड ईगल ब्रिगेड स्टेशन कमांडर कानपुर, सेना मेडल ब्रिगेडियर शबरुल हसन ध्वजारोहण करेंगे।

loader

Trending Videos


रैली में सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। सबसे आगे रथ पर भारत माता की प्रतिमा चलेगी। पीछे-पीछे ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआईएल), आयुध पैराशूट निर्माणी, लघु शस्त्र निर्माणी, ट्रुफ कंफर्ट लिमिटेड (टीसीएल), आयुध उपस्कर निर्माणी (ओईएफ), स्कूल, सामाजिक संगठन व विभागों की झांकियां चलेंगी और तमाम लोग रैली में चलेंगे। रैली का स्वागत जगह-जगह किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *