{“_id”:”67e5948ccaa4462cf10fe803″,”slug”:”kanpur-made-friendship-through-instagram-then-pressurized-to-have-relationship-with-friends-2025-03-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: इंस्टाग्राम के जरिए की दोस्ती, फिर दोस्तों से संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 27 Mar 2025 11:41 PM IST
Kanpur News: युवती से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की फिर दोस्तों से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। मामला बर्रा का है। विरोध पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Adobe stoke
विस्तार
इंस्टाग्राम के जरिए हुई दोस्ती से एक युवती का जीना दुश्वार हो गया। पहले उसने दोस्ती कर मेल-जोल बढ़ाया। फिर उसने युवती पर अपने दोस्तों से संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मना करने पर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोप है कि आरोपी ने अपने दोस्तों को भी उसके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो दिखाए हैं। परेशान पीड़िता ने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
बर्रा क्षेत्र निवासी युवती के मुताबिक इंस्टाग्राम पर साकेतनगर निवासी हर्ष शर्मा से दोस्ती हुई थी। बातचीत के बाद मिलना शुरू हो गया। इस दौरान हर्ष ने उसके साथ कुछ फोटाे और वीडियो भी बनाए। कुछ समय बाद उसे पता चला कि आरोपी के कई युवतियों से संबंध हैं। कुछ के साथ वह लिवइन में भी रहता है। हर्ष की करतूत सामने आने पर उसने दूरियां बनानी शुरू कर दी। इससे नाराज हर्ष उसे परेशान करने लगा। उससे मिलने और दोस्तों से संबंध बनाने का लगातार दबाव बनाने लगा। ऐसा न करने पर उसकी फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। उसकी शिकायत करने जब वह उसके घर पहुंची तो घरवालों ने कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं। लगातार धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।