{“_id”:”67618cde39d1f674f3097aa2″,”slug”:”kanpur-mahakumbh-special-trains-will-start-running-from-the-beginning-of-the-new-year-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: नए साल की शुरूआत से दौड़ने लगेंगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, ये रही पूरी जानकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
महाकुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन नए साल की शुरूआत से हो जाएगा। अधिकतर ट्रेनें गोविंदपुरी होकर चलेंगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी के मुताबिक झांसी-सूबेदारगंज स्पेशल (01801/01802) प्रत्येक शनिवार और रविवार को चलेंगी। इनका संचालन चार जनवरी से 23 फरवरी तक होगा।
Trending Videos
आगरा फोर्ट-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल (01901/01902) शनिवार और रविवार को चलेंगी। यह ट्रेन चार जनवरी से 23 फरवरी तक संचालित की जाएगी। हावड़ा टूंडला स्पेशल (03021) एक से आठ जनवरी, 16, 20, 24 जनवरी, पांच, सात, 14, 21 व 26 फरवरी को चलेगी। टूंडला-हावड़ा स्पेशल (03022) तीन से 10 जनवरी, 18, 22, 26 जनवरी, सात, नौ, 16, 23, 28 फरवरी को संचालित होगी। हावड़ा-टूंडला (03023) ट्रेन 20, 22, 23 जनवरी, 16, 17, 18, 20 फरवरी, टूंडला हावड़ा स्पेशल (03024) ट्रेन 21, 23, 24 जनवरी, 17, 18, 19, 21 फरवरी को चलेगी। (03031) हावड़ा भिंड स्पेशल एक, 18 जनवरी, 19 फरवरी, (03032) भिंड हावड़ा स्पेशल दो, 19 जनवरी, 20 फरवरी को संचालित होगी।