
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे दर्शक
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68d956832e87b5c75a045608″,”slug”:”kanpur-match-will-be-shown-at-green-park-not-on-tv-crowds-are-flocking-to-tickets-2025-09-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: टीवी पर नहीं, ग्रीनपार्क में ही दिखेगा मुकाबला, टिकटों के लिए उमड़ी भीड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे दर्शक
– फोटो : अमर उजाला
भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों का इस बार लाइव प्रसारण टीवी और मोबाइल पर नहीं होगा। ऐसे में ग्रीनपार्क स्टेडियम ही दर्शकों के लिए मुकाबले का असली मजा प्रदान करेगा। सीरीज के टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट की कीमतें बेहद किफायती रखी गई हैं। टिकटें ऑनलाइन बुक माय शो के साथ-साथ शहर के सात काउंटरों से भी खरीदी जा सकती हैं। स्टेडियम में दर्शकों के अनुभव को और रोमांचक बनाने के लिए डिजिटल स्कोर बोर्ड और डीजे प्लेटफॉर्म की व्यवस्था की गई है, ताकि मैच का आनंद आईपीएल जैसी ताजगी के साथ उठाया जा सके।