loader


कानपुर में बहन के घर में इलाज करा रही मां प्रमिला सिंह की चाकू से हत्या करने वाला राजा सिंह बहन की भी हत्या करना चाहता था। वह सनकी मिजाज का था और प्रेमिका की धमकी से दहशत में था। वह तीन दिन से शादी के लिए कोतवाली, चौकी और बीजेपी नेताओं के घर के चक्कर लगा रहा था। वह घर से बुधवार सुबह करीब आठ बजे चाकू साथ लेकर निकला था। घटना की खबर पर कोतवाली पुलिस हत्यारोपी के घर पहुंची, जहां गेट पर ताला लटका हुआ था।

हत्यारोपी राजा सिंह का पैतृक गांव ललौली थाने के महना गांव है। वह बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता और पीरनपुर शक्ति केंद्र का संयोजक है। परिवार कई साल से रिफ्यूजी कॉलोनी में रहता है। उसके छोटे भाई राहुल की 2022 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह परिवार का इकलौता लड़का था। उसके पिता धर्मेंद्र सिंह उर्फ रुस्तम की कोरोना काल में मौत हो गई थी। कॉलोनी कानपुर में रहने वाले ताऊ लाल सिंह की है। राजा की बहन प्रीतू ने लाल सिंह के पुत्र सौरभ से करीब 14 साल पहले शादी की थी।




Trending Videos

Kanpur Murder He had an intention to kill his mother and sister as well girlfriend was pressurizing him

2 of 8

kanpur murder case
– फोटो : amar ujala


मरने और मारने की कही थी बात

पड़ोसी बीजेपी नेता धनंजय द्विवेदी ने बताया कि राजा सिंह की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। उसका इलाज भी चल रहा था। दवाएं न लेने पर वह आपा खो देता था। उसका मटिहा गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग था। युवती ने घर का बैनामा कराने का दबाव बनाया था। बहन लड़की को ठीक नहीं समझती थी। इसी वजह से रिश्ते को मना करती थी। इधर, युवती लगातार राजा व उसके परिवार को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देती थी। उसने मंगलवार को मरने और मारने की बात कही थी।


Kanpur Murder He had an intention to kill his mother and sister as well girlfriend was pressurizing him

3 of 8

kanpur murder case
– फोटो : amar ujala


मकान अपने नाम कराने और शादी कराने को कहता था

इसके बाद मुराइनटोला चौकी प्रभारी अनुज यादव के पास गया था। पहले कोतवाली भी जा चुका है। सभी से मकान अपने नाम कराने और शादी कराने को कहता था। कोतवाल तारकेश्वर राय व अनुज यादव दोपहर को आरोपी के घर पहुंचे। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। कोतवाल ने आरोपी के कोतवाली आने की बात से इन्कार किया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी चौकी शाम को आया था,वह शादी की बात कह रहा था। उन्होंने समझाया था कि मां के आने के बाद परिवार के बीच बैठकर बातचीत की जाएगी।


Kanpur Murder He had an intention to kill his mother and sister as well girlfriend was pressurizing him

4 of 8

kanpur murder case
– फोटो : amar ujala


हत्या के बाद पुलिस को फोन किया

कानपुर में हत्याकांड के बाद कोतवाली व चौकी में कर्मियों के पास हत्यारोपी ने फोन किया और बोला कि साहब मां को हम मार डालें हैं, अब उसे बचा लो। पुलिस कर्मियों ने फोन काट दिया। घर से पुत्री के पास प्रमिला इलाज कराने 31 मार्च को गई थी। प्रमिला की दूसरी पुत्री रोली शादी मोहल्ले में ब्याही है। बताते हैं कि राज कहीं आने-जाने पर ताले की चाबी पड़ोसियों को देकर जाता था। वह सुबह बिना चाबी दिए ही कानपुर चला गया था।


Kanpur Murder He had an intention to kill his mother and sister as well girlfriend was pressurizing him

5 of 8

kanpur murder case
– फोटो : amar ujala


हथौड़ा से साथी पर किया था हमला

राजा सिंह के सनकी मिजाज होने की चर्चा आम रही है। कुछ दिन पहले शिव मंदिर में बूथ अध्यक्षाें के सम्मान दौरान एक साथी पर हथौड़ा उठाकर हमला किया था। किसी तरह साथियों ने बीच-बचाव किया था।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *