Kanpur News: गुजैनी थानाक्षेत्र के पिपौरी गांव में मकान के बेचने का विरोध में पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला। बेटे ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


Kanpur Murder, House dispute and fight over an apple, wife was chopped with an axe, daughter-in-law angry

kanpur murder
– फोटो : amar ujala

Trending Videos



विस्तार


कानपुर में मकान बेचने का विरोध करने पर 62 वर्षीय प्रहलाद ने 55 वर्षीय पत्नी शशि के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। मामला गुजैनी थाना क्षेत्र के पिपौरी गांव का है। हत्या करने के बाद आरोपी पति नजदीक ही स्थित रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। एडीसीपी साउथ मनोज कुमार पांडे ने बताया कि बेटे सतेंद्र की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Trending Videos

फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रहलाद सैनी कुछ साल पहले फैक्टरी में काम करता था, लेकिन फिलहाल बेरोजगार हैं। उसने दस साल पहले नसीम की सोसाइटी में 80 गज का मकान खरीदा था। मकान के एक कमरे में वह पत्नी शशि के साथ रहता था। दूसरे में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला बड़ा बेटा सतेंद्र पत्नी पूजा और अपने दोनों बच्चों आदित्य व सृष्टि संग रहता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *