कानपुर में रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा में आपसी सहमति से प्रेमी संग रह रही महिला की प्रेमी ने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या के बाद शव तख्त के नीचे छिपा दिया। वारदात के बाद घर पर बाहर से ताला डालकर भाग निकला। शनिवार की सुबह घर से दुर्गंध आने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने ताला तोड़कर घर की तलाशी ली, तो तख्त के नीचे चादर से छिपाया गया महिला का अर्द्धनग्न शव मिला।
उसका मोबाइल फोन भी गायब था। पड़ोसियों ने आरोपी प्रेमी को 29 अक्तूबर की तड़के घर के बाहर बैठे देखा था। इसके बाद से घर पर ताला लटक रहा है। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी की तलाश में टीम लगाई हैं। शक्कर मिल खलवा निवासी आशादेवी की बेटी भारती गौतम (35) आठ साल पहले रोहित उर्फ दिलीप कुमार उर्फ वाहिद के साथ चली गई थी। वाहिद नौबस्ता के मछरिया का रहने वाला है।

2 of 8
kanpur murder case
– फोटो : amar ujala
दोनों के रिश्तेदारी में जाने की आशंका थी
आशा की बहन ऊषा के पीरोड निवासी बेटे सोनू ने बताया कि सात महीने पहल आशादेवी की बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद भारती, रोहित के साथ उन्हीं के बस्ती स्थित घर में रहने आ गई थी। पड़ोसी किशनलाल ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह से भारती के गेट पर ताला लगा हुआ था। दोनों के कहीं रिश्तेदारी में जाने की आशंका थी।

3 of 8
kanpur murder case
– फोटो : amar ujala
चादर से ढककर छिपाया गया शव मिला
शनिवार सुबह से भारती के घर से तेज दुर्गंध आ रही थी। गेट से झांकने पर जीने पर खून बहता दिखा। पुलिस को सूचना दी गई। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह, एसीपी सीसामऊ मंजय सिंह रायपुरवा थाना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ताला तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुए, तो पहले कमरे में तखत के नीचे चादर से ढककर छिपाया गया भारती का शव मिला।

4 of 8
kanpur murder case
– फोटो : amar ujala
आरोपी की तलाश में जुटीं तीन टीमें
डीसीपी ने बताया कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है। दोनों में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद की जानकारी मिली है। मौके से एक वाहिद नाम का आधार कार्ड मिला है। जांच की जा रही है कि क्या रोहित ही वाहिद है। आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं।

5 of 8
kanpur murder case
– फोटो : amar ujala
रोहित का वाहिद होना तो नहीं झगड़े की जड़
पुलिस को जांच के दौरान कमरे से वाहिद के नाम का एक आधार कार्ड पड़ा मिला, जबकि मोहल्ले के लोगों को आरोपी प्रेमी की पहचान रोहित या दिलीप कुमार से ही है। ऐसे में मोहल्ले में चर्चा रही कि रोहित का वाहिद होना ही तो दोनों के बीच झगड़े की जड़ नहीं…।
