उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों ने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चार घंटे तक हंगामा किया। पिता ने परिजनों संग अशोक वाटिका चौराहा केशवपुरम में सड़क पर बेटी के शव को रखकर शनिवार को हंगामा किया। चार घंटे बाद कार्रवाई के आश्वासन पर शव उठाया गया। पिता का आरोप है कि दामाद जानवरों की तरह बेटी को पीटता था। उसने हत्या कर शव को टांग दिया। 

loader

 




Trending Videos

Kanpur Murder Son-in-law beat daughter like an animal murdered her and hung her body father made allegations

पति हिमांशु के साथ पूजा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


डेढ़ साल पहले हुई थी हिमांशु से शादी

जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर के बारासिरोही में शुक्रवार को पूजा तिवारी (22) का संदिग्ध हालात में घर में शव लटकता मिला था। उसकी डेढ़ साल पहले हिमांशु से शादी हुई थी। उनके छह माह का एक बेटा भी है। 


Kanpur Murder Son-in-law beat daughter like an animal murdered her and hung her body father made allegations

पूजा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


दहेज के लिए प्रताड़ित करता था दामाद

केशवपुरम स्थित मायके से पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद अशोक वाटिका चौराहा केशवपुरम में शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। स्वरूपनगर थाने में होमगार्ड पिता रामप्रसाद तिवारी ने आरोप लगाया कि दामाद हिमांशु पांडेय उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। 

 


Kanpur Murder Son-in-law beat daughter like an animal murdered her and hung her body father made allegations

पूजा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बेटी ने सुबह वीडियो कॉल कर बताई आपबीती

उन्होंने कहा कि मेरी बेटी से रोजाना मारपीट करता था। घटना वाले दिन बेटी ने सुबह वीडियो कॉल कर आपबीती बताई थी। इसके बाद हिमांशु ने फिर पीटा था। आरोप है कि थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

 


Kanpur Murder Son-in-law beat daughter like an animal murdered her and hung her body father made allegations

पूजा की मौत के बाद रोते बिलखते पिता
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


काफी देर तक हंगामा चलने के बाद रावतपुर, कल्याणपुर, अरमापुर थाने की पुलिस के साथ एसीपी कल्याणपुर पहुंचे और परिजनों को समझने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने बगैर गिरफ्तारी के शव उठाने से इन्कार कर दिया। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *