Kanpur: Naughty elements broke egg on the platform of temple, report filed

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित एक मंदिर परिसर के चबूतरे पर किसी शरारती तत्व ने अंडा फोड़ दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और मंदिर को साफ कराया। मंदिर के कर्ताधर्ता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Trending Videos

तकिया पार्क के पास शिव का बाबा मनकेश्वर मंदिर है। मंदिर की देखरेख करने वाले स्वदेश श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो गेट पर अंडा टूटा हुआ मिला। इसकी सूचना लोगों ने चमनगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मंदिर की सफाई करवाई। चमनगंज थाना प्रभारी संजय राव ने बताया कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिस किसी शख्स ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, उसके पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *