अखिलेश दुबे हो या उसके जैसा कोई भी संगठित अपराध करने वाला माफिया, अपराध करने वाला कोई भी व्यक्ति हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अपराधियों के खिलाफ एसआईटी के पास जो तहरीरें आईं हैं उनमें जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जनता को सुरक्षा का अहसास कराना और अपराध पर लगाम लगाना हमारी प्राथमिकता है। लापरवाह निकम्मे थानेदार हटाए जाएंगे। अपराधियों के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस नीति की ये हुंकार मंगलवार को नए सीपी रघुवीर लाल ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारवार्ता के दौरान भरी।
सीपी ने कहा कि बीते दिनों में माफिया के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई में और तेजी देखने को मिलेगी। कानून का उल्लंघन और दुरुपयोग करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। यदि पुलिसकर्मी अपराध में शामिल होंगे तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा। महिला, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे। संवेदनशील स्थान या भीड़-भाड़ वाली हर जगह पर पुलिसकर्मी नजर आएंगे। थाना स्तर पर सुनवाई जरूरी है। थाने से पीड़ितों को लौटाने की प्रथा खत्म होनी चाहिए। सुनवाई न होने की शिकायत लेकर फरियादी कमिश्नर कार्यालय आए तो थानेदार पर कार्रवाई होगी।