न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Tue, 14 Oct 2025 09:58 PM IST

मेस्टन रोड पर पटाखों में हुए विस्फोट के दौरान गंभीर रूप से चार लोग झुलसे गए थे। जिसमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।


Kanpur: One person dies after suffering severe burns in a firecracker explosion on Meston Road

Blast in Kanpur
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मेस्टन रोड में पटाखों में हुए धमाके से गंभीर रूप से झुलसे चार पीड़ितों में से अब्दुल मितालिब की मंगलवार दोपहर केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब्दुल को फ्रैक्चर भी हुआ था। वह पहले से गुर्दा रोगी था। केजीएमयू में भर्ती तीन में से दो रोगियों की हालत स्थिर है। उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। हादसे में महिला सुहाना का शरीर ज्यादा जला था लेकिन अब उसके घाव भरने लगी हैं। अश्विनी कुमार की भी हालत ठीक है। प्लास्टिक सर्जन डॉ. ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि अब्दुल को पहले से गुर्दो में दिक्कत थी। वो डायलिसिस पर था। उसकी दोनों किडनी फेल हो चुकी थीं। दोपहर को उसकी मौत हो गई।



 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *