मेस्टन रोड पर पटाखों में हुए विस्फोट के दौरान गंभीर रूप से चार लोग झुलसे गए थे। जिसमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

Blast in Kanpur
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68ee79b52d6157bbf60fdbbb”,”slug”:”kanpur-one-person-dies-after-suffering-severe-burns-in-a-firecracker-explosion-on-meston-road-2025-10-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: मेस्टन रोड पर पटाखों में हुए विस्फोट के दौरान गंभीर झुलसे एक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Blast in Kanpur
– फोटो : अमर उजाला
मेस्टन रोड में पटाखों में हुए धमाके से गंभीर रूप से झुलसे चार पीड़ितों में से अब्दुल मितालिब की मंगलवार दोपहर केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब्दुल को फ्रैक्चर भी हुआ था। वह पहले से गुर्दा रोगी था। केजीएमयू में भर्ती तीन में से दो रोगियों की हालत स्थिर है। उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। हादसे में महिला सुहाना का शरीर ज्यादा जला था लेकिन अब उसके घाव भरने लगी हैं। अश्विनी कुमार की भी हालत ठीक है। प्लास्टिक सर्जन डॉ. ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि अब्दुल को पहले से गुर्दो में दिक्कत थी। वो डायलिसिस पर था। उसकी दोनों किडनी फेल हो चुकी थीं। दोपहर को उसकी मौत हो गई।