Kanpur News: ऑर्डनेंस कर्मी की आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

युवक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”6887160318d2cba313004748″,”slug”:”kanpur-ordnance-worker-committed-suicide-by-hanging-himself-2025-07-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: दोस्तों के साथ पार्टी कर घर लौटे ऑर्डनेंस कर्मी ने फंदे से लटककर दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
युवक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
रावतपुर थानाक्षेत्र के केशवनगर में रविवार रात दोस्तों के साथ पार्टी करके घर लौटे ऑर्डनेंस कर्मी अनूप कुमार (32) ने फंदा लगाकर जान दे दी। देर रात लघुशंका के लिए उठे पिता को बेटे के कमरे का पंखा चलने की आवाज नहीं आई तो शंका हुई। काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न आने पर पुलिस को सूचना देकर दरवाजा तोड़ा गया। जहां युवक का शव फंदे से लटका मिला। घटना के समय पत्नी नीलम मायके गई हुई थी। रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि घटना के पीछे का कारण परिजन नहीं बता सके हैं। मामले की जांच की जा रही है।