न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 28 Aug 2025 09:26 PM IST

Kanpur: Oxytocin injection found in medical store, seized

मेडिकल स्टोर पर पकड़ा गया प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन
– फोटो : अमर उजाला



ड्रग विभाग की टीम ने गुरुवार को ककवन अंतर्गत विषधन रहीमपुर स्थित कृष्णा मेडिकल हॉल में जांच की तो प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन मिले। इस पर उन्हें सीज कर दिया। इसके साथ ही चार दवाओं के नमूने भी जांच के लिए भेजे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने बताया कि प्रदीप कुमार के स्वामित्व में कृष्णा मेडिकल हॉल का संचालन किया जा रहा था।

loader

Trending Videos

यहां स्टील की टंकी में पशुओं का दूध बढ़ाने में उपयोग होने वाला प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की 100 एमएल की 204 और 30 एमएल की 51 शीशी मिली हैं। इनकी कीमत लगभग दस हजार रुपये है। इसके अलावा एक एंटीबायोटिक व दूसरी एलर्जी की दवा सिटजिन को जांच के लिए भेजा गया है। ऑक्सीटोसिन दुधारू पशुओं को लगाते हैं। इन पशुओं के दूध का सेवन करने से इंसानों में हार्मोनल असंतुलन, पाचन तंत्र में गड़बड़ी, बच्चों की आंखों पर बुरा असर, गर्भवती महिलाओं व उनके भ्रूण को खतरे के साथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का जोखिम रहता है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *