Kanpur: Panic due to smoke in Tejas' executive coach

तेजस के एक्जीक्यूटिव कोच में भरा धुआं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नई दिल्ली से लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस 82503 के एग्जीक्यूटिव कोच में धुआं भरने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। अचानक फायर अलार्म बज उठा, जिससे लोगों को शॉर्ट सर्किट होने की आशंका हुई। यह घटना गाजियाबाद से आगे हुई। यात्रियों ने कोच अटेंडेंट और रेलवे की हेल्पलाइन को सूचित किया। यात्री अब्बास रिजवी ने रेलमंत्री और डीआरएम को ट्वीट किया।

ट्रेन खुर्जा स्टेशन पर रोकी गई। टीटीई स्टाफ और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और कोच की जांच की। कोच में किसी तरह का शॉर्ट सर्किट न होने और सही स्थिति मिलने पर ट्रेन रवाना की गई। तेजस रात 8:29 बजे सेंट्रल पहुंची। यहां तकनीकी स्टाफ और कैरीज एंड वैगन की टीम ने जांच की। एसी प्लांट और जेनरेटर का परीक्षण किया। यहां स्थिति सही मिली। ट्रेन आधे घंटे बाद रवाना हुई। डीआरएम के एक्स अकाउंट से पोस्ट हुआ की यह धुआं जेनरेटर के आरपीएम बढ़ने की वजह से निकला था। ट्रेन की तेज रफ्तार की वजह से एग्जीक्यूटिव कोच में चला गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *