Kanpur: Physiotherapist drowned while making reel while bathing in Ganga, died

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कानपुर के कोहना में मैगजीन घाट पर गुरुवार सुबह गंगा नहाते समय रील बना रहा फिजियोथेरेपिस्ट गहराई में जाकर डूब गया। साथ में नहा रहे दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी डूबने लगा। शोर सुनकर गोताखोरों ने किसी तरह दोस्त को बचा लिया, लेकिन फिजियोथेरेपिस्ट का आधे घंटे बाद शव बरामद हुआ। इकलौते बेटे के मौत की खबर पाकर परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

नौबस्ता के खाड़ेपुर निवासी फिजियोथेरेपिस्ट शुभम शुक्ला (27) की छह महीने पहले दिव्या से शादी हुई थी। परिवार में पिता राज शुक्ला और मां सविता हैं। साले सौरभ ने बताया कि गुरुवार सुबह शुभम दोस्त तुषार के साथ मैगजीन घाट पर गंगा नहाने गया था। तुषार के अनुसार वह नहाने के दौरान रील बनाने लगा और एकाएक गहराई में जाकर डूबने लगा। तुषार ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी डूबने लगा। गोताखोरों ने किसी तरह उसे तो बचा लिया, लेकिन शुभम डूब गया। कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *