तीन दिन में असर दिखाई देना चाहिए, नहीं तो समझो लाइन हाजिर हो गए हो। माफिया, गैंगस्टर और अपराधियों के साथ गठजोड़ व उनको सहयोग देने की रोजाना शिकायतें आ रही हैं। कार्रवाई के परिणाम नहीं मिलने पर सभी को नाप दूंगा। यह अल्टीमेटम पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने शुक्रवार को ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान सभी थानेदारों को दिया। उन्होंने कहा कि सबकी रिपोर्ट उनके पास पहुंच रही है। कौन क्या करता है और क्या नहीं, इसकी जानकारी है।
Trending Videos
हर दिन काफी संख्या में जमीन पर कब्जे की शिकायतें आ रही हैं। वादी एक जगह से दूसरी जगह परेशान हो रहे हैं। पुलिस आयुक्त की क्लास के बाद शुक्रवार देर रात तक थानेदार जमीन से जुड़े मामलों की जांच में जुट गए। कई भूमाफिया की कुंडली खंगाली गई।
शहर में जमीनों पर कब्जा करने वाले कई गैंग सक्रिय हैं। इनके वकील, पत्रकार और पुलिस से गठजोड़ को लेकर कई शिकायतें अफसरों तक पहुंच रही हैं। कमिश्नर ने थानेदारों से कहा कि अगर किसी के भी क्षेत्र से जमीन पर कब्जे की शिकायत मिली तो सीधे कार्रवाई होगी। इस दौरान पुलिस कमिश्नर का लहजा सख्त था। उन्होंने संकेतों में कहा कि परिणाम नहीं मिला तो थानेदारी भी नहीं रहेगी। एक साथ सभी थानेदारों को हटा दूंगा।
कमिश्नरेट के सभी थानेदारों को चेतावनी दी गई है। भूमाफियाओं से अगर सांठगांठ के साक्ष्य मिले तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। – अखिल कुमार, पुलिस कमिश्नर