न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 06 Jul 2025 12:20 AM IST

Kanpur News: सड़क हादसे में स्कूटी सवार पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत हो गई। हादसा बीएनएसडी इंटर कॉलेज के सामने आठ दिन पहले हुआ था। इलाज के बाद पीडब्ल्यूडी कर्मी ने दम तोड़ दिया।


Kanpur: PWD worker dies after his scooter fell out of control due to patchwork

मृतक की फाइल फोटो व गमगीन परिजन
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


चुन्नीगंज में मेट्रो के सड़क पर किए गए खराब पैचवर्क की वजह से आठ दिन पहले पीडब्ल्यूडी का संविदा कर्मी बीएनएसडी इंटर कॉलेज के सामने उछलकर सड़क पर गिर गया। हफ्ते भर तक चले इलाज के बाद शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया। रावतपुर के गणेशनगर निवासी संदीप सोनवानी (37) पीडब्ल्यूडी में संविदा पर ऑपरेटर थे।

Trending Videos

गुरुग्राम निवासी बड़े भाई मनीष ने बताया कि 27 जून को संदीप सिविल लाइंस स्थित कार्यालय से निकलकर रिश्तेदार के घर गया था। वहां से रात एक बजे स्कूटी से वापस लौट रहा था। बीएनएसडी इंटर कॉलेज के पास सड़क पर कुछ दिन पहले हुए पैचवर्क से उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर जख्मी हो गया। कर्नलगंज पुलिस ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। सिर में चोट लगने की वजह से वह कोमा में चला गया था। उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। परिवार में पत्नी शिवानी और आठ साल का बेटे वेदांश है। कर्नलगंज इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से कोमा में जाने के कारण मौत हुई है। तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *