कानपुर में रावतपुर पुलिस ने सोमवार देर शाम ऑपरेशन महाकाल के अंतर्गत होटल संचालक नेगी भाइयों के खिलाफ डकैती, जबरन वसूली, धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। यह कार्रवाई रावतपुर के राणा प्रतापनगर निवासी योगेश कुमार सिंह की तहरीर पर हुई है। पुलिस ने एफआईआर कर मामले की जांच शुरू कर दी है। योगेश कुमार की ओर से रिपोर्ट लिखाई गई है।

इसके मुताबिक उन्होंने कैलाश विहार निवासी गजेंद्र सिंह नेगी, उसके भाई सुमित सिंह नेगी और वासुदेव नेगी से 25 मई 2018 को नेगी इनक्लेव के भूतल में कार्यालय के लिए जगह खरीदी थी। उन्होंने कुर्सी, मेज, फ्रिज, टीवी, सोफा आदि सामान रखवा दिया। 18 जुलाई 2018 को उन्हें किसी कार्य से बाहर जाना पड़ा। योगेश कुमार ने आरोप लगाया कि वह वापस आकर नेगी इनक्लेव स्थित अपने व्यावसायिक कार्यालय गए।