रायपुरवा थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने सिद्धार्थनगर के युवक पर फेसबुक के जरिए दोस्ती कर फंसाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शादी करने का झांसा देकर मोबाइल कॉल पर उनका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी ने तीन लाख रुपये की मांग की थी। विरोध पर अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए।
रायपुरवा में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सितंबर 2024 में सिद्धार्थनगर निवासी सिराज से फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई। कुछ दिनों बाद सिराज ने शादी का प्रस्ताव रखा। विश्वास जीतने के बाद अपने घरवालों से मिलवाया। आरोप है कि सिराज ने विश्वास का फायदा उठाकर एक दिन उसे वीडियो कॉल किया और अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। वीडियो और फोटो वायरल की धमकी देकर तीन लाख रुपये मांगे। विरोध करने पर धमकाया कि अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रायपुरवा थाना प्रभारी विजय सरोज ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पर रिपोर्ट दर्जकर कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।