साइबर ठग ने लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का ऑफर देकर नवाबगंज निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी से 15.45 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आजादनगर निवासी पीड़ित जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 17 मई की देर रात उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से काॅल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मी बताया।
Trending Videos
कहा कि बैंक ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए योजना शुरू की है जिसमें उन्हें लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। उन्हें सिर्फ भेजे गए लिंक पर क्लिक कर एप डाउनलोड कर जरूरी जानकारी साझा करनी होगी। झांसे में आए जितेंद्र ने एप डाउनलोड कर बैंक से संबंधित सारी जानकारियां भर दी। ऐसा करते ही उनके चार बैंक खातों से कई बार में 15.45 लाख रुपये कट गए। मैसेज आने पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने नवाबगंज थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की मदद से ठगों की तलाश की जा रही है।