कानपुर में कार चालक ऋषिकेश के दोस्त हत्यारोपी शिवकटरा निवासी मोगली उर्फ प्रिंस, निखिल, आकाश और रिशू वर्मा को चकेरी पुलिस ने सोमवार को काकोरी के जंगल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। मामले में चार आरोपी फरार हैं।

loader

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में हत्या करने से लेकर शव को ठिकाने लगाने तक की बात स्वीकारी है। आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस और ऑपरेशन त्रिनेत की नजरों से बचने के लिए शव को ठिकाने लगाने के लिए बिना नंबर वाले ई-रिक्शे का इस्तेमाल किया था।




Trending Videos

Kanpur Rishikesh murder hand with which he touched his sister was chopped off body parts carried in erickshaw

गंगा में शव के टूकड़े तलाशती पुलिस
– फोटो : amar ujala


गंगा पुल तक पहुंचने के लिए अंदरूनी रास्ता चुना

उसे पवन लेकर आया था। वहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए जिन बोरियों में भरकर गंगा में फेंका गया। उसे डॉनी लेकर आया था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गंगा पुल तक पहुंचने के लिए मेन रोड का रास्ता न चुनकर लाल बंगला, केडीए कॉलोनी की अंदरूनी गलियों से होते हुए जाजमऊ गंगापुल गए थे।


Kanpur Rishikesh murder hand with which he touched his sister was chopped off body parts carried in erickshaw

कार चालक ऋषिकेश के परिजन
– फोटो : amar ujala


बॉबी ने हंसते हुए बनाया था वीडियो

यहां पुल पर अंधेरे का फायदा उठाकर सिर और धड़ वाली बोरियों को पुल से नीचे फेंक दिया था। पिटाई से लेकर गर्दन काटने तक का वीडियो बॉबी ने हंसते हुए बनाया था। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की है।


Kanpur Rishikesh murder hand with which he touched his sister was chopped off body parts carried in erickshaw

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : amar ujala


फरार चल रहे सगे भाई समेत अन्य की तलाश

आरोपियाें का कहना था कि ऋषिकेश ने दोस्ती में दगाबाजी की थी। उन आरोपियों में शामिल एक जिलाबदर शातिर की बहन से उसके प्रेम संबंध थे। इसी कारण हत्या की गई। फरार चल रहे सगे भाई पवन मल्लाह, उसका छोटा भाई बाॅबी मल्लाह, सत्यम गौतम व डौनी की तलाश कर रही है।


Kanpur Rishikesh murder hand with which he touched his sister was chopped off body parts carried in erickshaw

कार चालक ऋषिकेश के परिजन
– फोटो : amar ujala


जिस हाथ से बहन को छूआ, उसे काट नाचा था मुख्य आरोपी

आरोपियों के मुताबिक पहले ऋषिकेश के सारे कपड़े उतारकर पीटा। वह देख लेने की धमकी देने लगा तो मुख्य आरोपी ने कहा कि तेरी वजह से लोग मेरी बहन को लेकर कमेंट करते हैं। तेरी हिम्मत कैसे हुई उसे छूने की.. इसी हाथ से तूने मेरी बहन को छुआ था …इतना कहकर ऋषिकेश का हाथ काट दिया। उसे तड़पता देखकर मुख्य आरोपी ने जमकर शराब भी पी और नाचा। इस दौरान वीडियो भी बनाया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *