
Kanpur Murder Case: कानपुर के रामबाग में बुजुर्ग महिला से हत्या और लूटपाट के मामले में शक की सुई जान पहचान वालों पर जा रही है। घटनास्थल और अलमारी वाले कमरे में वस्तुओं से छेड़छाड़ नहीं की गई है, जबकि अलमारी और कुछ जगहों पर फॉरेंसिक टीम को अंगुलियों के निशान मिले हैं। वहीं, पुलिस ने देर रात तक एक किलोमीटर के क्षेत्र में 80 सीसीटीवी कैमरे खंगाल लिए हैं।

2 of 10
Kanpur Robbery And Murder
– फोटो : amar ujala
घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध युवक बैग लेकर तेजी से जाता हुआ नजर आया है। उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि वह घर के अंदर गया था या नहीं, इसकी जानकारी की जा रही है।सुनील कृष्ण मिश्रा का मकान रामबाग पार्क वाली गली में है। इस गली की चौड़ाई महज 12 फीट है। घर के सामने और अगल-बगल चार मंजिला मकान है।

3 of 10
Kanpur Robbery And Murder
– फोटो : amar ujala
नजदीकी और जान पहचान वालों पर खड़े हो रहे सवाल
उनके मकान में पतली सी गली और फिर खड़ा हुआ जीना ऊपर की ओर गया है। अंजान या क्षेत्र की जानकारी न रखने वाला एक बार वारदात को करने से डरेगा, जबकि घटना भरी दोपहर में हुई है। ऐसे में सवाल नजदीकी और जान पहचान वालों पर खड़े हो रहे हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में भी सूचना परिवार की जगह पड़ोसियों ने दी थी।

4 of 10
Kanpur Robbery And Murder
– फोटो : amar ujala
कॉल डिटेल और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे
इस बिंदु पर पुलिस तहकीकात कर रही है। क्षेत्र के लोगों से हुई पूछताछ में उन्होंने किसी तरह के शोर शराबे और आवाज सुनाई देने से इन्कार किया है। एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को कुछ फिंगर प्रिंट भी मिले हैं। कॉल डिटेल और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

5 of 10
Kanpur Robbery And Murder
– फोटो : amar ujala
बुजुर्ग महिला की चूड़ियां टूटी हुईं मिलीं
फॉरेंसिक जांच में बुजुर्ग महिला की तीन से चार चूड़ियां टूटी हुई मिली हैं। यह संभवत: उनके बेड पर गिरने या पति द्वारा उनको हिलाने डुलाने से टूट सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक बुजुर्ग महिला के गर्दन और अन्य हिस्सों में किसी तरह कोई चोटों के निशान नहीं मिले हैं। वृद्धा के मुंह से हल्का खून भी आया था। पुलिस के अधिकारी हृदय रोग विशेषज्ञ और पोस्टमार्टम के डॉक्टरों से विचार विमर्श करने की तैयारी में हैं। डरने की वजह से बुजुर्ग महिला का रक्तचाप बढ़ने की संभावना है।