Kanpur: Sales executive hanged himself, suicide note found

युवक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रायपुरवा थानाक्षेत्र में शनिवार रात एक पान मसाला कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव ने दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर फंदे से लटककर जान दे दी। नोट में उसने कंपनी के चार लोगों पर प्रताड़ना और सैलरी रोकने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि कंपनी ने आरोप लगाकर उसे निकाल दिया था। इस वजह से वह अवसाद में चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Trending Videos

देवनगर निवासी अखिलेश चंद्र मिश्रा का बेटा अमित नाथ मिश्रा (36) पिछले 17 साल से एक पान मसाला कंपनी में काम कर रहा था। बड़े भाई आदित्य ने बताया कि अमित की पत्नी अनुजा मिश्रा, डेढ़ साल के बेटे देवांश और तीन साल की बेटी पूर्वी के साथ मायके रावतपुर गांव गई थी। पिता लाटूश रोड स्थित दुकान में काम के लिए गए थे। वहीं, उनकी पत्नी सपना रसोईघर में काम में व्यस्त थीं। शनिवार शाम वह 7:40 पर घर लौटे तो अमित का दरवाजा थोड़ा सा खुला था। अंदर गए तो उसका शव चादर के सहारे पंखे से लटक रहा था। घटना देख उन लोगों के पैरों चले जमीन खिसक गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *