
kanpur school van accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर के अरौल में दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन तूफानी रफ्तार से दौड़ रही थी। ओवरटेक करने के कोशिश में पीछे से टक्कर मारने वाला लोडर भी 105 किमी की स्पीड पर था। टक्कर लगने के बाद वैन की रफ्तार 107 किमी. प्रति घंटे की हो गई और ब्रेक लगाने के बाद उसके पहिए 28.4 मीटर घिसटते चले गए।
लोडर भी 28 मीटर तक घिसटने के बाद रुका। फोरेंसिक जांच में यह तथ्य सामने आए हैं। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई थी। फॉरेसिक टीम ने रिपोर्ट में वैन व लोडर चालक के साथ हाईवे पर ट्रक खड़ा करने वाले चालक को दोषी माना है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने तीनों ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर खून, वैन के टूटे शीशे और शरीर के अंग मिले हैं।
