न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 17 Nov 2024 11:27 PM IST

Kanpur News: उपचुनाव को लेकर दूसरी बार महानगर पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल ने कहा कि उपचुनाव में सत्ता जाने का खतरा नहीं है फिर भी भाजपा डरी हुई है।


loader

Kanpur: Shivpal said There is no danger of losing power in the by-election, yet BJP is scared

शिवपाल यादव
– फोटो : ANI



विस्तार


सीसामाऊ उपचुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव रविवार को दूसरी बार महानगर पहुंचे। उन्होंने प्रदेश सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि इस उपचुनाव से सत्ता जाने का खतरा नहीं है, फिर भी भाजपा डरी हुई है। उपचुनाव वाले क्षेत्रों में मुख्यमंत्री को एक विधानसभा में दो बार जाना पड़ा।

उन्होंने झांसी मेडिकल काॅलेज में लगी आग से बच्चों की जान जाने की घटना पर दुख जताते हुए कड़ी नाराजगी जताई। तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी कहते हैं कि प्रदेश में विश्वस्तर की स्वास्थ्य सुविधा मौजूद है। सच्चाई जनता के सामने आ गई है। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने कहा कि उपचुनावों में खासकर सीसामऊ सीट को लेकर भाजपा और प्रदेश सरकार दोनों डरी हुई हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *