जन्मदिन पर पिता की गिफ्ट दी हुई चांदी की चेन शिक्षक ने स्कूल में जमा कराई तो कक्षा छह के छात्र स्वास्तिक शर्मा (11) ने फंदा लगाकर जान दे दी। एक घंटे बाद दादी घर पहुंचीं तो फंदे पर लटका शव देख चीख पड़ीं। पिता ने बताया कि बेटा कई दिनों से चेन दिलाने की बात कह रहा था। इसलिए 27 मई को उसके जन्मदिन पर चांदी की चेन दिलाई थी। पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, स्वास्तिक के हमउम्र दोस्त ने बताया कि वह उसके घर आया था। कह रहा था कि स्कूल में शिक्षक ने उसकी चेन ले ली है। डर रहा था कि पता चलने पर मम्मी मारेंगी। शायद इसी वजह से उसने फंदा लगा लिया।

Trending Videos