Kanpur News: पिता की मौत के सदमे में बेटे की भी मौत हो गई। रमजान के आखिरी अशरा में दोनों की मौत से परिजनों के आंसू छलके।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

{“_id”:”67ded8fc83897b077302775c”,”slug”:”kanpur-son-also-died-due-to-the-shock-of-father-s-death-2025-03-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: पिता की मौत के सदमे में बेटे ने भी तोड़ा दम, जुमे की नमाज के बाद दोनों का एक साथ उठा जनाजा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
चमनगंज में पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर पाए बेटे ने भी दम तोड़ दिया। घटना उस वक्त हुई जब कार्डियालॉजी से बेटा शव लेकर वापस चमनगंज जा रहा था। गोल चौराहा पर बेटे की तबीयत बिगड़ी और किसी के कुछ समझ पाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोगों के आंसू छलक उठे। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दोनों के शव को सुपुर्दे खाक किया गया।
चमनगंज निवासी लईक अहमद की गुरुवार रात करीब 2 बजे तबीयत खराब हो गई। परिजन उन्हें हलीम कालेज चौराहा स्थित मनामा अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद लईक को मृत घोषित कर दिया । तसल्ली नहीं हुई तो परिजनों उन्हें एंबुलेंस से लेकर कॉर्डियोलॉजी पहुंचे। बेटा अतीक भी बाइक से पीछे-पीछे पहुंचा। डॉक्टरों ने जांच के बाद लईक को मृत घोषित किया तो परिजन रात लगभग 2:45 बजे शव को लेकर चमनगंज के लिए रवाना हो गए। उनके पीछे बेटे अतीक भी अपनी बाइक से घर के लिए अकेले चल दिए। अतीक रास्ते में गोल चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि उन्हें भी दिल का दौरा पड़ गया और वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े।