कानपुर में सीनियर डिवीजन सिविल जज अमर प्रताप चौधरी की कोर्ट में तैनात स्टेनो घाटमपुर निवासी नेहा (25) ने शनिवार दोपहर कचहरी की छठवीं मंजिल की छत कूदकर जान दे दी। उनकी पांच महीने पहले ही कोर्ट में तैनाती हुई थी। परिजनों ने कोर्ट के पेशकार पर डांटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।  सीपी रघुवीर लाल, एसीपी कोतवाली आकांक्षा पांडेय ने घटनास्थल की जांच की। फॉरेंसिक ने साक्ष्य जुटाए। शनिवार दोपहर करीब दो बजे युवती के कूदने से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कोर्ट की सुरक्षा में तैनात फोर्स और कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।




Trending Videos

Kanpur Steno Death Case Who did Neha speak to before her death The prosecutor is accused of harassment

Kanpur Steno Death Case
– फोटो : amar ujala


सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट में थी स्टेनो

उन्होंने युवती को जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा पाया। उसे उर्सला अस्पताल भिजवाया गया।  वहां से हैलट अस्पताल रेफर करने की तैयारी के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने युवती की पहचान के प्रयास शुरू किए। करीब एक घंटे के बाद पता चला कि युवती सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट में तैनात स्टेनो नेहा हैं।


Kanpur Steno Death Case Who did Neha speak to before her death The prosecutor is accused of harassment

Kanpur Steno Death Case
– फोटो : amar ujala


पेशकार पर बिना वजह प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

एसीपी कोतवाली आकांक्षा पांडेय ने अन्य कर्मचारियों से जानकारी हासिल की। नेहा के परिजनों को सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद स्टेनो के घरवाले आ गए। उन्होंने कोर्ट के पेशकार पर बिना वजह डांटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Kanpur Steno Death Case Who did Neha speak to before her death The prosecutor is accused of harassment

Kanpur Steno Death Case
– फोटो : amar ujala


फतेहपुर में कानूनगो हैं पिता

इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि कोर्ट स्टेनो बर्रा बाईपास पर शनिदेव मंदिर के पास किराये पर रहती थीं। उनके पिता गोविंद प्रसाद फतेहपुर में कानूनगो हैं, जबकि भाई भानु प्रताप इटावा में सब इंस्पेक्टर हैं। छोटी बहन निशा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।


Kanpur Steno Death Case Who did Neha speak to before her death The prosecutor is accused of harassment

Kanpur Steno Death Case
– फोटो : amar ujala


लिफ्ट से छत पर पहुंची थी नेहा

सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट ग्राउंड फ्लोर पर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि नेहा लिफ्ट के सहारे छत पर पहुंची थीं। पहली से लेकर पांचवीं मंजिल तक परिसर बंद है। छठवीं मंजिल पर कोर्ट की फाइलों की स्केनिंग की जा रही है। यहां सिर्फ स्टाफ के लोग ही आते-जाते हैं। नेहा ऊपर गईं और छत से नीचे कूद गईं। पुलिस ने शिनाख्त के लिए काफी देर तक उनके मोबाइल का लॉक खोलने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बाद में कोर्ट के कर्मचारियों ने उनकी शिनाख्त की।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *