न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Mon, 04 Aug 2025 07:55 PM IST

Kanpur News: कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर जैतीपुर में चार घंटे का ब्लॉक लिया गया। जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा।


Kanpur: Tejas arrived at Central six and a half hours late, Shatabdi three hours late

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर सोमवार दोपहर दो से शाम छह बजे तक अप व डाउन लाइन पर ब्लॉक लिया गया। इसका असर कानपुर सेंट्रल से आने-जाने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा। झांसी रूट की ट्रेनों को गोविंदपुरी, भीमसेन व पामा स्टेशनों के यार्ड पर रोकना पड़ा। शताब्दी सहित चार ट्रेनों को लखनऊ-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते कानपुर लाए जाने के कारण सेंट्रल पहुंचने में तीन घंटे देर हुई। तेजस एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे देर से आई।

loader

Trending Videos

लखनऊ रूट पर जैतीपुर में नान इंटरलॉकिंग और ट्रैक उच्चीकरण का कार्य चल रहा है। इसके लिए सोमवार को चार घंटे का ब्लॉक लिया गया। इस वजह से लखनऊ इंटरसिटी सहित 69 ट्रेनें एक से सात घंटे तक लेट रहीं और सेंट्रल स्टेशन पर देरी से पहुंची। लखनऊ रूट पर ट्रेन संचालन बाधित होने से चौतरफा रूटों पर ट्रेन संचालन बाधित हो गया। इस वजह से करीब 2212 यात्रियों ने टिकट लौटाए। सुबह से शाम तक प्लेटफार्मों पर ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों की भीड़ रही।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *