चकेरी में मौत का भय तो जाजमऊ में तांत्रिक बनकर आए टप्पेबाजों ने वारदात को अंजाम दिया।

महिला से जानकारी करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68d410fa03b82fb24806664c”,”slug”:”kanpur-three-con-artists-stole-jewelry-worth-lakhs-from-two-women-2025-09-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: तीन टप्पेबाजों ने दो महिलाओं के लाखों के गहने उड़ाए, जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला से जानकारी करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
जाजमऊ व चकेरी में तीन टप्पेबाजों ने महिलाओं को निशाना बनाते हुए नकदी समेत लाखों के गहने उड़ा दिए। चकेरी में महिला को बेटे की मौत का भय तो जाजमऊ में सफाई कर्मचारी की पत्नी से तांत्रिक बनकर आए टप्पेबाजों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
कर्नलगंज निवासी मंजू पासवान ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह एचएएल में रहने वाले रिश्तेदार के घर शोक संवेदना में शामिल होने जा रहीं थीं। तभी रामादेवी दूधमंडी के पास तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया। बेटे की मौत का भय दिखाकर डाराया। तीनों ने जादू टोना करते हुए उनसे मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, अंगूठी व 5500 रुपये ले लिए और भाग निकले। वहीं, शिवकटरा निवासी गौरीशंकर नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं। उनकी पत्नी राममूर्ति घरों में काम करती हैं। बुधवार सुबह राममूर्ति काम करने डिफेंस कॉलोनी जा रही थीं। गोशाला के पास तीन युवकों ने उन्हें खुद को तांत्रिक बताते हुए रोक लिया।