न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Wed, 24 Sep 2025 09:19 PM IST

चकेरी में मौत का भय तो जाजमऊ में तांत्रिक बनकर आए टप्पेबाजों ने वारदात को अंजाम दिया।


Kanpur: Three con artists stole jewelry worth lakhs from two women

महिला से जानकारी करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


जाजमऊ व चकेरी में तीन टप्पेबाजों ने महिलाओं को निशाना बनाते हुए नकदी समेत लाखों के गहने उड़ा दिए। चकेरी में महिला को बेटे की मौत का भय तो जाजमऊ में सफाई कर्मचारी की पत्नी से तांत्रिक बनकर आए टप्पेबाजों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

loader

कर्नलगंज निवासी मंजू पासवान ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह एचएएल में रहने वाले रिश्तेदार के घर शोक संवेदना में शामिल होने जा रहीं थीं। तभी रामादेवी दूधमंडी के पास तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया। बेटे की मौत का भय दिखाकर डाराया। तीनों ने जादू टोना करते हुए उनसे मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, अंगूठी व 5500 रुपये ले लिए और भाग निकले। वहीं, शिवकटरा निवासी गौरीशंकर नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं। उनकी पत्नी राममूर्ति घरों में काम करती हैं। बुधवार सुबह राममूर्ति काम करने डिफेंस कॉलोनी जा रही थीं। गोशाला के पास तीन युवकों ने उन्हें खुद को तांत्रिक बताते हुए रोक लिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *