कानपुर में एसआईटी ने अखिलेश दुबे और उसके साथियों के खिलाफ आईं शिकायतों में से तीन की जांच पूरी कर ली है लेकिन अभी एफआईआर से दूरी रखी है। इसके पीछे ठोस साक्ष्य और वादी के सटीक बयानों को देखा जा रहा है। सोमवार को कुछ वादी और गवाहों से सवाल-जवाब किए गए। नई शिकायतों को एसपीएस अधिकारियों से दिखवाया जा रहा है। मुख्यालय के अधिकारी भी कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं।

कमिश्नरी पुलिस ने अखिलेश दुबे और उसके साथियों के खिलाफ बर्रा, किदवईनगर, कोतवाली, कल्याणपुर, ग्वालटोली थाने में एफआईआर कराई है। यह मामले एसआईटी की जांच के बाद थानों में पहुंचे थे। एसआईटी का गठन दुष्कर्म और छेड़छाड़ के फर्जी मामलों में एफआईआर कराकर वसूली करने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ने किया था। सबसे पहली एफआईआर भाजपा नेता रवि सतीजा जबकि दूसरी होटल व्यवसायी सुरेश पाल ने किदवईनगर थाने में कराई।