Kanpur: Three miscreants who looted iron rods from an under-construction showroom arrested

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

कानपुर के महाराजपुर इलाके में निर्माणाधीन शोरूम में गार्ड को बंधक बनाकर पीटने के बाद 40 कुंतल सरिया लूटने की घटना का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि सरगना समेत पांच बदमाश अभी भी फरार हैं।

पकड़े गए आरोपियों ने आरोपियों ने 22 मई की रात फतेहपुर और बिंदकी क्षेत्र में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस से कई टन सरिया व मोबाइल लूटने की घटना को भी कबूल लिया। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह और एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि डीसीएम से आए आठ बदमाशों ने 29 जून की देर रात महाराजपुर के सरसौल में आईटीबीपी यूनिट के पास निर्माणाधीन बाइक शोरूम में डकैती डाली थी। पुलिस टीम ने करीब 250 कैमरे खंगाले और नंबर के आधार पर डीसीएम को ट्रेस किया, तो डीसीएम श्यामनगर के चिश्तीनगर स्थित निर्माणाधीन इमारत के पास खड़ी मिली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *