Kanpur News: मरम्मत शुरू होने के बाद टॉवर के नीचे की मिट्टी खिसक गई। टावर टेढ़ा होने से लोगों में दहशत है।

फुटपाथ धंसने से टेढ़ा हुआ टावर
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”6866a731e8ba7528ac096681″,”slug”:”kanpur-tower-got-crooked-due-to-collapse-of-footpath-in-jajmau-shops-closed-panic-among-people-2025-07-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: जाजमऊ में फुटपाथ धंसने से टावर हुआ टेढ़ा, दुकानें कराईं बंद, लोगों में दहशत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फुटपाथ धंसने से टेढ़ा हुआ टावर
– फोटो : अमर उजाला
जाजमऊ थानाक्षेत्र के वीआईपी रोड पर फुटपाथ धंसने से टाॅवर टेढ़ा हो गया। इस पर दहशत में आसपास के दुकानें बंद करा दी गईं। सरैयां चौराहे के निवासी मोहम्मद नईम, गुफ्फार, अकरम आदि ने बताया कि सरैयां चौराहे पर डाॅट नाले के पास करीब छह साल पहले एक मोबाइल कंपनी का टॉवर फुटपाथ पर लगाया गया था। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से लोगों ने काफी विरोध किया था।
20 जून को बारिश होने से सरैयां चौराहे के पास समेत सड़क धंस गई थी। फुटपाथ धंसने के बाद नगर निगम की टीम ने गड्ढा खोदकर काम शुरू कराया। लेकिन गड्ढा खोदे जाने से उसके बगल में स्थित एक मोबाइल कंपनी के टॉवर के नीचे की मिट्टी खिसक गई।