न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 03 Jul 2025 09:26 PM IST

Kanpur News: मरम्मत शुरू होने के बाद टॉवर के नीचे की मिट्टी खिसक गई। टावर टेढ़ा होने से लोगों में दहशत है।


Kanpur: Tower got crooked due to collapse of footpath in Jajmau, shops closed, panic among people

फुटपाथ धंसने से टेढ़ा हुआ टावर
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


जाजमऊ थानाक्षेत्र के वीआईपी रोड पर फुटपाथ धंसने से टाॅवर टेढ़ा हो गया। इस पर दहशत में आसपास के दुकानें बंद करा दी गईं। सरैयां चौराहे के निवासी मोहम्मद नईम, गुफ्फार, अकरम आदि ने बताया कि सरैयां चौराहे पर डाॅट नाले के पास करीब छह साल पहले एक मोबाइल कंपनी का टॉवर फुटपाथ पर लगाया गया था। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से लोगों ने काफी विरोध किया था।

Trending Videos

20 जून को बारिश होने से सरैयां चौराहे के पास समेत सड़क धंस गई थी। फुटपाथ धंसने के बाद नगर निगम की टीम ने गड्ढा खोदकर काम शुरू कराया। लेकिन गड्ढा खोदे जाने से उसके बगल में स्थित एक मोबाइल कंपनी के टॉवर के नीचे की मिट्टी खिसक गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *