
सीएसए स्थित मेट्रो डिपो में ट्रैक का निर्माण शुरू
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”687297b4d9c9def6bc05a2e6″,”slug”:”kanpur-tracks-started-to-be-laid-in-the-depot-of-metro-corridor-2-2025-07-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: मेट्रो कॉरिडोर दो के डिपो में बिछने लगा ट्रैक, अगले माह आएंगी ट्रेनें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीएसए स्थित मेट्रो डिपो में ट्रैक का निर्माण शुरू
– फोटो : अमर उजाला
यूपीएमआरसी ने मेट्रो के कॉरिडोर दो के सीएसए स्थित डिपो में ट्रैक बिछाना शुरू कर दिया। यहां 15 लाइनें बिछाई जाएंगी। इनमें से चार वर्कशॉप के लिए और 11 अन्य लाइनों का शंटिंग, स्टैबलिंग, कोच अनलोडिंग, पिट व्हील और टेस्ट ट्रैक के लिए उपयोग होगा। इसके साथ ही अगले माह इस कॉरिडोर के लिए ट्रेनें भी आना शुरू हो जाएंगी। यहां मेट्रो ट्रेनों के रखरखाव के लिए वर्कशॉप कम मेंटेनेंस डिपो तैयार किया जाएगा।