
कल्याणपुर में किशोर के हत्यारोपी भेजे गए जेल
– फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
{“_id”:”681cf6a5c8c1f55e2a071807″,”slug”:”kanpur-two-absconding-accused-arrested-for-killing-a-minor-by-beating-him-with-an-iron-rod-2025-05-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: लोहे की रॉड से पीटकर नाबालिग की हत्या में फरार दो आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

कल्याणपुर में किशोर के हत्यारोपी भेजे गए जेल
– फोटो : अमर उजाला
कल्याणपुर के नानकारी क्षेत्र में लोहे की रॉड से किशोर की पीट-पीटकर हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को कल्याणपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है।
कल्याणपुर नानकारी निवासी अमित वाल्मीकि का 17 वर्षीय बेटा सुमित 24 अप्रैल को पिता को छोड़ने के लिए बाइक से गया था। वापस लौटने पर मोहल्ले के पड़ोसी गुड्डू के साले को बाइक हल्की छू गई थी। इस पर दबंगों ने किशोर को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट दिया था। इलाज के दौरान तीन दिन बाद 27 अप्रैल को उसने दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी का खुलासा हुआ था। उसके सिर में नौ जगह हड्डियां टूटी थी और 12 से अधिक जगह गंभीर चोटें थी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी गुड्डू को पहले ही जेल भेज दिया गया था। फरार दो आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।