न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 08 May 2025 11:54 PM IST

Kanpur: Two absconding accused arrested for killing a minor by beating him with an iron rod

कल्याणपुर में किशोर के हत्यारोपी भेजे गए जेल
– फोटो : अमर उजाला


loader

Trending Videos



कल्याणपुर के नानकारी क्षेत्र में लोहे की रॉड से किशोर की पीट-पीटकर हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को कल्याणपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है।

Trending Videos

कल्याणपुर नानकारी निवासी अमित वाल्मीकि का 17 वर्षीय बेटा सुमित 24 अप्रैल को पिता को छोड़ने के लिए बाइक से गया था। वापस लौटने पर मोहल्ले के पड़ोसी गुड्डू के साले को बाइक हल्की छू गई थी। इस पर दबंगों ने किशोर को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट दिया था। इलाज के दौरान तीन दिन बाद 27 अप्रैल को उसने दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी का खुलासा हुआ था। उसके सिर में नौ जगह हड्डियां टूटी थी और 12 से अधिक जगह गंभीर चोटें थी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी गुड्डू को पहले ही जेल भेज दिया गया था। फरार दो आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *