Kanpur News: सेन पश्चिम पारा पुलिस ने अंतरजनपदीय दो लुटेरे पकड़े। एक शातिर पर 15 तो दूसरे पर 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस गिरफ्त में लुटेरे
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”687e68ec2867e3b5ec0dbd8c”,”slug”:”kanpur-two-notorious-robbers-arrested-for-expensive-hobbies-and-to-become-rich-2025-07-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: महंगे शौक और रईस बनने के लिए में लुटेरे बने दो शातिर गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस गिरफ्त में लुटेरे
– फोटो : अमर उजाला
महंगे शौक व जल्द रईस बनने के चक्कर में लूट व चोरी करने वाले दो शातिरों को सेन पश्चिम पारा पुलिस ने रविवार रात धर दबोचा। उन्हें सकरापुर गांव के खाली पड़े मकान से पकड़ा गया है। इनमें एक शातिर उन्नाव के लंगरपुर गांव निवासी अनुपम और दूसरा सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के पहाड़पुर का तुलसीनगर का अंशु द्विवेदी है।
यह दोनों चोरी या लूटे गए रुपये से अय्याशी करते हैं। इन्होंने चोरी और लूट के माल बेचकर दो अपाचे बाइक और 80 हजार रुपये का मोबाइल खरीदा था। इनमें एक बाइक लखनऊ के आलमबाग और दूसरी बाइक व मोबाइल सीसामऊ पुलिस ने जब्त की थी।